मंटो पर फिल्म के लिए निर्माता तलाश रहीं नंदिता
एजेंसियां, कोलकाताअभिनेत्री निर्देशक नंदिता दास उर्दू में लघु कथाएं लिखने वाले प्रसिद्ध कहानीकार सआदत हसन मंटो पर आधारित अपनी आगामी फिल्म के लिए निर्माताओं और फाइनेंसरों की तलाश के मकसद से हाल में संपन्न कान फिल्मोत्सव में गयी थीं. अभिनेत्री इससे पहले दो बार जूरी के सदस्य के रूप में कान फिल्मोत्सव में शिरकत कर […]
एजेंसियां, कोलकाताअभिनेत्री निर्देशक नंदिता दास उर्दू में लघु कथाएं लिखने वाले प्रसिद्ध कहानीकार सआदत हसन मंटो पर आधारित अपनी आगामी फिल्म के लिए निर्माताओं और फाइनेंसरों की तलाश के मकसद से हाल में संपन्न कान फिल्मोत्सव में गयी थीं. अभिनेत्री इससे पहले दो बार जूरी के सदस्य के रूप में कान फिल्मोत्सव में शिरकत कर चुकी हैं लेकिन इस बार वह एक खास मकसद से वहां गयी थीं.नंदिता ने कहा कि इस बार फिल्मोत्सव में वह केवल दो फिल्में देख पायीं. उन्होंने कहा, ‘लेकिन इस बार मैं एक खास मकसद से वहां गयी थी और उसी पर ध्यान केंद्रित करना चाहती थी… इस बार मुझे मंटो पर आधारित अपनी आगामी फिल्म के लिए निर्माताओं और फाइनेंसरों की तलाश करनी थी.’ उन्होंने कहा कि मंटो दिमाग और दिल के बीच के रिश्तों में विश्वास करते थे और उन्होंने राष्ट्रीय पहचान एवं सीमाओं को खास तवज्जो नहीं दी. नंदिता ने कहा, ‘ इसलिए कई सहयोगियों से साथ मिलकर एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म बनाना मंटो की विचारधारा पर काम करने की तरह है. दरअसल इसीलिए मैं यह भी चाहती हूं कि इस फिल्म से कोई पाकिस्तानी निर्माता जुडे़.’ उन्होंने कहा कि वह मंटो पर फिल्म बनाने के विचार पर पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से काम कर रही हैं. वह ‘फिराक’ फिल्म के निर्माण से भी पहले से इस फिल्म पर काम कर रही हैं.