तोरपा : दुष्कर्म के तीन आरोपी गिरफ्तार

फोटो :- 25 तोरपा 1 – गिरफतार आरोपी व जानकारी देते एसडीपीओ व थाना प्रभारीनाबालिग से किया था दुष्कर्ममौसी के घर शादी में गयी थीतोरपा. तोरपा थाना क्षेत्र के कनकलोया गांव में दुष्कर्म की हुई एक घटना में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया़ घटना के 72 घंटे के अंदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 4:04 PM

फोटो :- 25 तोरपा 1 – गिरफतार आरोपी व जानकारी देते एसडीपीओ व थाना प्रभारीनाबालिग से किया था दुष्कर्ममौसी के घर शादी में गयी थीतोरपा. तोरपा थाना क्षेत्र के कनकलोया गांव में दुष्कर्म की हुई एक घटना में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया़ घटना के 72 घंटे के अंदर तीन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है. सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. इस आशय की जानकारी एसडीपीओ विजय कुमार महतो ने सोमवार को तोरपा थाना में संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि सभी की गिरफ्तारी उनके घर से की गयी और तीनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में रनिया थाना क्षेत्र के भालूटोली का दीपक टोपनो, उड़ीकेल गांव निवासी उलेन कोनगाडी तथा पकना गांव का इनोसेंट कोनगाड़ी उर्फ हागा शामिल है़ इनके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है़ संवाददाता सम्मेलन में थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद भी मौजूद थे. ज्ञात हो कि शुक्रवार की रात को कर्रा थाना क्षेत्र की 15 वर्षीया किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना घटी़ वह तोरपा थाना क्षेत्र के कनकलोया गांव में अपनी मौसी के यहां एक शादी समारोह में हिस्सा लेने आयी थी़ आरोप है कि इसी दौरान आरोपियों ने उसे बहला कर सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया़ पुलिस ने आरोपियों की छापामारी के लिए एक टीम बनायी. टीम में एसडीपीओ विजय कुमार महतो, थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद के अलावा सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी, सहायक अवर निरीक्षक चंद्रनाथ भगत भगत आदि शामिल किये गये, फिर छापामारी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Next Article

Exit mobile version