सेल्फी लेने के चक्कर में खुद को गोली मार ली

मॉस्को. सेल्फी लेने के लिए पिस्तौल सर पर लगानेवाली रूसी महिला ने दुर्घटनावश खुद को ही गोली मार ली. महिला ने मॉस्को स्थित अपने कार्यालय में एक सुरक्षाकर्मी की 9 एमएम की पिस्तौल देखी और उसके साथ सेल्फी लेने का फैसला किया. पिस्तौल उठा कर उसने सर पर लगाया और भूलवश ट्रिगर दबा दिया. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 4:04 PM

मॉस्को. सेल्फी लेने के लिए पिस्तौल सर पर लगानेवाली रूसी महिला ने दुर्घटनावश खुद को ही गोली मार ली. महिला ने मॉस्को स्थित अपने कार्यालय में एक सुरक्षाकर्मी की 9 एमएम की पिस्तौल देखी और उसके साथ सेल्फी लेने का फैसला किया. पिस्तौल उठा कर उसने सर पर लगाया और भूलवश ट्रिगर दबा दिया. घटना गुरुवार की है. उसे अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर है. आरआइए नोवोस्ती समाचार एजेंसी के अनुसार, पिस्तौल के मालिक को लापरवाही से हथियार रखने के लिए छह माह की सजा हो सकती है.खतरनाक है सेल्फी का शौकत्र23 मई, 2015 को सिंगापुर के एक व्यक्ति की बाली में सेल्फी लेते समय चट्टान से गिर कर मौत हो गयीत्रमोहम्मद असलम शाहुल (21) दोस्तों के साथ सेल्फी लेते समय संतुलन खोने के कारण चट्टान से समुद्र में जा गिरात्ररूस के सेंट पीटर्सबर्ग में एक बच्चा सेल्फी लेने के लिए पांचवीं मंजिल पर चढ़ गया था, जहां से वह नीचे गिर गया

Next Article

Exit mobile version