जया को बरी किये जाने के खिलाफ द्रमुक सुप्रीम कोर्ट में करेगा अपील
चेन्नई. द्रमुक ने सोमवार को कहा कि आय से अधिक संपत्ति मामले में कर्नाटक हाइकोर्ट द्वारा तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को बरी किये जाने के खिलाफ उसने सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का फैसला किया है. द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट दो बार कह चुका है कि इस मामले में शामिल […]
चेन्नई. द्रमुक ने सोमवार को कहा कि आय से अधिक संपत्ति मामले में कर्नाटक हाइकोर्ट द्वारा तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को बरी किये जाने के खिलाफ उसने सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का फैसला किया है. द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट दो बार कह चुका है कि इस मामले में शामिल होने का द्रमुक को अधिकार है, मैं दृढ़ता के साथ कहना चाहता हूं कि आय से अधिक संपत्ति मामले में पार्टी सुप्रीम कोर्ट में जयललिता के खिलाफ अपील दायर करेगी.’ आय से अधिक संपत्ति मामले में जयललिता और तीन अन्य को बरी करनेवाले हाइकोर्ट के 11 मई के फैसले के खिलाफ अपील दायर करने के लिए द्रमुक कर्नाटक सरकार पर दबाव बनाये हुए है.