बंद के दौरान अलर्ट रही पुलिस
इटखोरी: 2 गश्त लगाते पुलिस के जवान.इटखोरी. माओवादियों के दो दिवसीय बंद का इटखोरी में आंशिक असर रहा. छिटपुट वाहन चले. सोमवार को एएसआइ सुरेंद्र वर्मा के नेतृत्व में जगुआर पुलिस के जवानों ने बाइक से पेट्रोलिंग की. थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पलपल की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे. बंद के कारण लंबी दूरी […]
इटखोरी: 2 गश्त लगाते पुलिस के जवान.इटखोरी. माओवादियों के दो दिवसीय बंद का इटखोरी में आंशिक असर रहा. छिटपुट वाहन चले. सोमवार को एएसआइ सुरेंद्र वर्मा के नेतृत्व में जगुआर पुलिस के जवानों ने बाइक से पेट्रोलिंग की. थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पलपल की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे. बंद के कारण लंबी दूरी की गाडि़यां नहीं चली. मुसाफिरों को ऑटो का सहारा लेना पड़ा. सड़कों पर वीरानी छायी रही. इटखोरी से गुजरने वाले सभी मार्गों पर एंटी लैंड माइंस वाहन से गश्ती की जा रही थी. पुलिस के जवानों ने जंगलों में भी छापामारी की.