बस पलटी, कई यात्री घायल
नगरऊंटारी (गढ़वा). भवनाथपुर से रायगढ़ के बीच चलनेवाली स्लीपर बस (जेएच 01 डीए-7207) के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उस पर लगभग 50 यात्री घायल हो गये. घायलों में नगरऊंटारी थाना क्षेत्र के चेचरिया निवासी मोती प्रसाद व उनकी पत्नी ललिता देवी शामिल है. उनका इलाज अंबिकापुर स्थित फिरदौशी नर्सिंग होम में चल रहा है. दुर्घटना […]
नगरऊंटारी (गढ़वा). भवनाथपुर से रायगढ़ के बीच चलनेवाली स्लीपर बस (जेएच 01 डीए-7207) के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उस पर लगभग 50 यात्री घायल हो गये. घायलों में नगरऊंटारी थाना क्षेत्र के चेचरिया निवासी मोती प्रसाद व उनकी पत्नी ललिता देवी शामिल है. उनका इलाज अंबिकापुर स्थित फिरदौशी नर्सिंग होम में चल रहा है. दुर्घटना रविवार रात्रि 10:40 बजे अंबिकापुर के हॉस्पीटल रोड में हुई. घटना स्थल से मोती प्रसाद के पुत्र सह चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि दुर्घटना से आधा घंटा पहले बस के चालक ने ढाबा में खाना खाया तथा दूसरे चालक को बस दे दिया. दूसरा चालक बस को तेज गति से चला रहा था. हॉस्पीटल रोड में पुलिया के पास वह बस से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस 15 फीट नीचे गड्ढे में गिर गयी. स्थानीय लोगों ने शीशा तोड़ कर घायलों को बाहर निकाला. बस नगरऊंटारी से रायगढ़ के लिए 4:30 बजे खुली थी.