प्रभावितों के बीच मुआवजा वितरित
फोटो-1 अनूप तिर्की के पिता सुशील तिर्की को चेक देतीं गंगोत्री कुजूरबेड़ो . प्रखंड मुख्यालय स्थित राजीव गांधी मनरेगा भवन हॉल में सोमवार को समारोह आयोजित कर लाभुकों के बीच मुआवजा का वितरण किया गया. आपदा प्रबंधन योजना के तहत फसल मुआवजा के 105 लाभुकों को विधायक गंगोत्री कुजूर ने चेक दिया. वज्रपात से मृत […]
फोटो-1 अनूप तिर्की के पिता सुशील तिर्की को चेक देतीं गंगोत्री कुजूरबेड़ो . प्रखंड मुख्यालय स्थित राजीव गांधी मनरेगा भवन हॉल में सोमवार को समारोह आयोजित कर लाभुकों के बीच मुआवजा का वितरण किया गया. आपदा प्रबंधन योजना के तहत फसल मुआवजा के 105 लाभुकों को विधायक गंगोत्री कुजूर ने चेक दिया. वज्रपात से मृत अनूप तिर्की के पिता को चार लाख और फसल क्षति के 105 लाभुकों को चार लाख 78 हजार 178 रुपये का चेक दिया गया. मौके पर अंचल अधिकारी मनिंद्र भगत, अंचल नाजिर मनोज कुमार यादव, राजस्व कर्मचारी सामडोम गुडिया, निजी सचिव भोगेन सोरेन सहित राकेश भगत, अनिल उरांव, जगन्नाथ भगत, रंजन अधिकारी, संजय नाथ शाहदेव, धनंजय कुमार राय, सनिका उरांव, अभय लाल खन्ना, आनंद साहू, महेश प्रजापति व नकुल राम महथा आदि उपस्थित थे.