47 डिग्री पहुंचा खलारी का तापमान
फोटो :-पानी के लिए तरस रहे पशु-पक्षीगरमी से मर रहे हैं चूजे खलारी. सोमवार को खलारी का तापमान 47 डिग्री पहुंच गया. दिन-प्रतिदिन तापमान बढ़ता जा रहा है. डकरा स्थित एनके एरिया के माइंस रेस्क्यू सेंटर में सोमवार को दिन में 47 डिग्री तापमान मापा गया. शरीर झुलसा देनेवाली गरमी से लोग त्राहि-त्राहि करने लगे […]
फोटो :-पानी के लिए तरस रहे पशु-पक्षीगरमी से मर रहे हैं चूजे खलारी. सोमवार को खलारी का तापमान 47 डिग्री पहुंच गया. दिन-प्रतिदिन तापमान बढ़ता जा रहा है. डकरा स्थित एनके एरिया के माइंस रेस्क्यू सेंटर में सोमवार को दिन में 47 डिग्री तापमान मापा गया. शरीर झुलसा देनेवाली गरमी से लोग त्राहि-त्राहि करने लगे हैं. सुबह आठ बजे के बाद से ही लोग घरों से निकलना बंद कर दे रहे हैं. गरमी से पशु-पक्षियों का भी हाल खराब है. कई पेड़ों के नीचे पक्षियों के चूजे मरे पाये गये हैं. वहीं नदी-नाला सूख जाने के कारण मवेशी पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैंं. स्थिति ऐसी है कि शाम पांच बजे तक गर्म हवा चल रही है.