तेंदु पत्ता की तोड़ाई व खरीदारी जोरों पर
वन माफिया हो रहे हैं मालामालडालटनगंज व्याघ्र परियोजना के बफर व कोर एरिया में तेंदु पत्ता की तोड़ाई वर्जित हैमहुआडांड़. डालटनगंज व्याघ्र परियोजना के बफर व कोर एरिया अंतर्गत महुआडांड़ एवं नेतरहाट थाना क्षेत्र में तेंदु पत्ता की तोड़ाई व खरीदारी चरम पर है. महुआडांड़ थाना क्षेत्र स्थित सरनाडीह, मौनाडीह, लुरगुमी, बांसकरचा समेत कई जगहों […]
वन माफिया हो रहे हैं मालामालडालटनगंज व्याघ्र परियोजना के बफर व कोर एरिया में तेंदु पत्ता की तोड़ाई वर्जित हैमहुआडांड़. डालटनगंज व्याघ्र परियोजना के बफर व कोर एरिया अंतर्गत महुआडांड़ एवं नेतरहाट थाना क्षेत्र में तेंदु पत्ता की तोड़ाई व खरीदारी चरम पर है. महुआडांड़ थाना क्षेत्र स्थित सरनाडीह, मौनाडीह, लुरगुमी, बांसकरचा समेत कई जगहों में तेंदु पत्ता की खरीदारी की जा रही है. अवैध रूप से खरीदे गये तेंदु पत्ते को सरकारी भवन में भी रखा जा रहा है. वहीं सरनाडीह सामुदायिक भवन को तो तेंदु पत्ता का गोदाम ही बना दिया गया है. इसकी जानकारी रहने के बावजूद पुलिस प्रशासन या वन विभाग द्वारा कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि बफर व कोर एरिया को 1999-2000 में सेंचुरियन एरिया घोषित किये जाने के बाद इन क्षेत्रों में तेंदु पत्ता की तोड़ाई वर्जित है. इस कारण वर्ष 2000 से महुआडांड़ व नेतरहाट के जंगलों में बहुतायत पाये जानेवाले तेंदु पत्ता की तोड़ाई की निविदा नहीं होती है. वहीं वन माफिया वन कर्मियों एवं प्रशासन की मिलीभगत से प्रत्येक वर्ष तेंदु पत्ता की अवैध तरीके से तोड़ाई करा कर खरीदारी कर मालामाल हो रहे हैं. वन माफियाओं द्वारा तेंदु पत्ता की तोड़ाई करनेवालों को प्रति सैकड़ा पोला 100 रुपये दिया जाता है. पिछले वर्ष 130 रुपये सैकड़ा पोला की खरीदारी की गयी थी. गरीब तबके के लोग चंद पैसे की लालच में माफियाओं के चंगुल में फंस कर तेंदु पत्ता की तोड़ाई करते हैं. 2013 में बासकरचा ग्राम में तेंदु पत्ता की तोड़ाई करा कर वन माफियाओं द्वारा पैसे नहीं दिये गये थे.