ओके….पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
फोटो:-25हैदर2- वाहनांे की चेकिंग करते पुलिस कर्मीहैदरनगर(पलामू). हुसैनाबाद के एसडीपीओ नसरुल्लाह खां के निर्देश पर हैदरनगर थाना प्रभारी भिखारी राम ने रविवार व सोमवार को जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया. थाना प्रभारी श्री राम ने बताया कि यह अभियान समय-समय पर चलाया जाता है. उन्होंने कहा कि अभियान का मकसद सुरक्षा व शांति बनाये रखना […]
फोटो:-25हैदर2- वाहनांे की चेकिंग करते पुलिस कर्मीहैदरनगर(पलामू). हुसैनाबाद के एसडीपीओ नसरुल्लाह खां के निर्देश पर हैदरनगर थाना प्रभारी भिखारी राम ने रविवार व सोमवार को जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया. थाना प्रभारी श्री राम ने बताया कि यह अभियान समय-समय पर चलाया जाता है. उन्होंने कहा कि अभियान का मकसद सुरक्षा व शांति बनाये रखना है. उन्होंने कहा कि खासकर बाइक पर चलने वाले लोगों की जांच की जाती है. अपराधी विभिन्न प्रकार की घटनाओं में बाइक का ही सहारा अधिक लिया करते हैं. अभियान में एसआइ अरुण कुमार व रामाधार चौधरी के अलावा जैप के जवान शामिल थे.