ब्रिटेन में रासायनिक आतंकी हमले का खतरा
लंदन. ब्रिटेन की आतंकवाद निरोधक पुलिस सीरिया और इराक से लौट रहे इसलामिक स्टेट (आइएस) के दुर्दांत आतंकवादियों से देश में रासायनिक हमले के बढ़ते खतरे से निबटने की कोशिश में जुटी है. सुरक्षा विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि क्लोरीन वाले ये बम आइएस लड़ाकों के लिए रासायनिक हथियार बन गये हैं. ब्रिटेन में […]
लंदन. ब्रिटेन की आतंकवाद निरोधक पुलिस सीरिया और इराक से लौट रहे इसलामिक स्टेट (आइएस) के दुर्दांत आतंकवादियों से देश में रासायनिक हमले के बढ़ते खतरे से निबटने की कोशिश में जुटी है. सुरक्षा विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि क्लोरीन वाले ये बम आइएस लड़ाकों के लिए रासायनिक हथियार बन गये हैं. ब्रिटेन में बिक्री के लिए भारी मात्रा में क्लोरीन उपलब्ध है. प्रसिद्ध रासायनिक आयुध विशेषज्ञ कर्नल हमीश डि ब्रिटन गार्डन ने सरकार से ब्रिटेन में क्लोरीन की बिक्री पर नियंत्रण कड़ा करने का आह्वान किया है. द टाइम्स अखबार के अनुसार, उन्होंने कहा कि चूंकि ज्यादा जिहादी इस देश में लौट रहे हैं, ऐसे में (क्लोरीन बम हमले) की आशंका बढ़ रही है. मेरे हिसाब से ऐसी व्यवस्था हो, जहां हम उस पर कड़ी नजर रख पाये.