डीएवी स्कूल का शत प्रतिशत रिजल्ट के बच्चों को बेहतर प्रदर्शन का उम्दा प्रदर्शन

फोटो 10 विद्याथी, जिन्होंने बेहतर प्रदर्शन कियाकॉमर्स में दृष्टि रानी टॉपर, ऋषभ कुमार सेकेंड टॉपर साइंस में नवजीत कुमार टॉपर, विवेक साहू सेकेंड टॉपरखूंटी. सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में डीएवी स्कूल खूंटी के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. कॉमर्स में विद्यालय के 23 विद्यार्थी शामिल हुए थे. सभी सफल रहे. इसी तरह साइंस की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 7:04 PM

फोटो 10 विद्याथी, जिन्होंने बेहतर प्रदर्शन कियाकॉमर्स में दृष्टि रानी टॉपर, ऋषभ कुमार सेकेंड टॉपर साइंस में नवजीत कुमार टॉपर, विवेक साहू सेकेंड टॉपरखूंटी. सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में डीएवी स्कूल खूंटी के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. कॉमर्स में विद्यालय के 23 विद्यार्थी शामिल हुए थे. सभी सफल रहे. इसी तरह साइंस की परीक्षा में शामिल सभी 26 छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की. कॉमर्स की परीक्षा में दृष्टि रानी स्कूल टॉपर बनी. उसने 93.8 प्रतिशत अंक मिले. ऋषभ कुमार 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का सेंकेड टॉपर रहा. यशवंत महतो को 80.8 , पूजा शेखर को 80, निकिता कुमारी को 77.8 प्रतिशत अंक मिले हैं. साइंस की परीक्षा में नवजीत कुमार 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बना. विवेक साहू 87.4 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल का सेकेंड टॉपर बना. रजत कश्यप को 86.6, अमिषा को 82.6, सत्यम केसरी को 78.6 प्रतिशत अंक मिले. प्राचार्य टीपी झा ने बच्चों की सफलता पर प्रसन्नता जाहिर की. उन्होंने बच्चों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Next Article

Exit mobile version