केंद्रीय विद्यायल नामकुम
आशीष साइंस व गौरव सिंह कॉमर्स टॉपरफोटो 25 नामकुम फोल्डर नाम से सिटी में सेव हैआशीष रंजन और गौरव ने किया कमाल नामकुम. केंद्रीय विद्यालय नामकुम के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है. साइंस में सभी बच्चे सफल रहे, वहीं कॉमर्स में एक छात्र को कंपार्टमेंट लगा है. साइंस के छात्र आशीष रंजन को सर्वाधिक […]
आशीष साइंस व गौरव सिंह कॉमर्स टॉपरफोटो 25 नामकुम फोल्डर नाम से सिटी में सेव हैआशीष रंजन और गौरव ने किया कमाल नामकुम. केंद्रीय विद्यालय नामकुम के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है. साइंस में सभी बच्चे सफल रहे, वहीं कॉमर्स में एक छात्र को कंपार्टमेंट लगा है. साइंस के छात्र आशीष रंजन को सर्वाधिक 93़.2 प्रतिशत अंक मिले. वहीं साहिल कुमार को 92.4 प्रतिशत, संदीप कुमार को 92 व अपराजिता सिन्हा को 90 प्रतिशत अंक मिले. इधर कॉमर्स में गौरव कुमार सिंह को सर्वाधिक 85 प्रतिशत, विनीत सिंह को 76़.4 प्रतिशत, अंजनी कुमार राय को 75 तथा नेहा कुमारी व शशांक कुमार सिंह को 74़.4 प्रतिशत अंक मिले. …………………प्राचार्य ने कहा स्कूल के प्राचार्य डी तिर्की ने कहा कि स्कूल के तमाम शिक्षकों व बच्चों की मेहनत से यह सफलता मिली है. पिछले वर्ष की तुलना में केवी नामकुम के परीक्षाफल में पांच फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.