पाथ फाइंडर का सीबीएसइ 12वीं में शानदार प्रदर्शन

25हैज16 में- सीबीएसइ के सफल विद्यार्थी. हजारीबाग. सीबीएसइ 12वीं के रिजल्ट में पाथ फाइंडर के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता प्राप्त की है. संस्थान के करीब तीन दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से 92.2 प्रतिशत अंक ला कर संस्थान का नाम रोशन किया है. निदेशक डॉ विनोद कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों की इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 7:04 PM

25हैज16 में- सीबीएसइ के सफल विद्यार्थी. हजारीबाग. सीबीएसइ 12वीं के रिजल्ट में पाथ फाइंडर के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता प्राप्त की है. संस्थान के करीब तीन दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से 92.2 प्रतिशत अंक ला कर संस्थान का नाम रोशन किया है. निदेशक डॉ विनोद कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों की इस सफलता से सभी काफी उत्साहित हैं. संस्थान से सर्वाधिक अंक लानेवाले विद्यार्थियों में विवेक ऋषि 96.2 प्रतिशत, प्रसन्नजीत सिंह 95.2 प्रतिशत, अमित कुमार 94.8 प्रतिशत, अक्षय कुमार 94.6 प्रतिशत, जयकुमार, राहुल देव प्रमाणिक 92.6 प्रतिशत, निहारिका कुमारी 93.8 प्रतिशत, शिवम कुमार 94.8 प्रतिशत, वैभव 93 प्रतिशत, कोपल 95.2 प्रतिशत, भास्कर कुमार 94.6 प्रतिशत, नृपेंद्र कुमार ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. निदेशक ने बताया कि कई साल से संस्थान के विद्यार्थी इंजीनियरिंग तथा बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं. इसका श्रेय विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम, लक्ष्य के प्रति समर्पण तथा उनके मजबूत संकल्प को जाता है.

Next Article

Exit mobile version