सुनील डीसूजा बने व्हर्लपूल इंडिया के एमडी

नयी दिल्ली. उपभोक्ता उपकरण बनानेवाली कंपनी व्हर्लपूल ने सोमवार को कहा कि उसने सुनील डीसूजा को अपने भारतीय कारोबार का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि उनकी नियुक्ति 22 जून 2015 से प्रभावी होगी. कंपनी ने कहा कि वह व्हर्लपूल में पेप्सीको से आये हैं, जहां वह विमाप्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 7:04 PM

नयी दिल्ली. उपभोक्ता उपकरण बनानेवाली कंपनी व्हर्लपूल ने सोमवार को कहा कि उसने सुनील डीसूजा को अपने भारतीय कारोबार का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि उनकी नियुक्ति 22 जून 2015 से प्रभावी होगी. कंपनी ने कहा कि वह व्हर्लपूल में पेप्सीको से आये हैं, जहां वह विमाप्स कारोबारी इकाई के प्रमुख थे. व्हर्लपूल ने कहा कि व्हर्लपूल कार्पोरेशन के एशिया-प्रशांत क्षेत्र के अध्यक्ष और व्हर्लपूल इंडिया लिमिटेड के सीएमडी अरविंद उप्पल डब्ल्यूआइएल के निदेशक मंडल के कार्यकारी चेयरमैन बने रहेंगे. पेप्सीको में अपने 15 साल के कार्यकाल के दौरान डीसूजा मलेशिया, फिलिपीन, वियतनाम और भारत में वरिष्ठ प्रबंधन स्तर पर विभिन्न पद पर रहे.

Next Article

Exit mobile version