25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानविकी संकाय में 45 शोध प्रस्ताव अस्वीकृत, RU के बीएड का निकला रिजल्ट

रांची विवि पीजी रिसर्च काउंसिल ने बुधवार को मानविकी संकाय के पीएचडी व डीलिट के कुल 208 शोध प्रस्ताव में से 45 को अस्वीकृत कर वापस कर दिया. यह निर्णय कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में काउंसिल की हुई बैठक में लिया गया.

रांची. रांची विवि पीजी रिसर्च काउंसिल ने बुधवार को मानविकी संकाय के पीएचडी व डीलिट के कुल 208 शोध प्रस्ताव में से 45 को अस्वीकृत कर वापस कर दिया. यह निर्णय कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में काउंसिल की हुई बैठक में लिया गया. दिनभर चली बैठक में मानविकी संकाय अंतर्गत बांग्ला, हिंदी, उर्दू, संस्कृत, अंग्रेजी व दर्शनशास्त्र विभाग से पीएचडी के लिए कुल 204 प्रस्ताव आये, जिनमें 43 प्रस्ताव अस्वीकृत कर वापस कर दिये गये. इसी प्रकार डी लिट में बांग्ला के दो शोध प्रस्ताव में अस्वीकृत कर दिये गये हैं. जबकि हिंदी के दो प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया.

बांग्ला विषय में 26 शोध प्रस्ताव में 12 अस्वीकृत

बैठक में पीएचडी के लिए बांग्ला विषय में कुल 26 शोध प्रस्ताव में 12 अस्वीकृत हुए. इसी प्रकार हिंदी में कुल 91 में 10 अस्वीकृत, उर्दू में कुल 15 में तीन अस्वीकृत, संस्कृत में कुल 11 में सभी स्वीकृत, अंग्रेजी में कुल 57 में 17 अस्वीकृत और दर्शनशास्त्र में कुल चार शोध प्रस्ताव में एक शोध प्रस्ताव अस्वीकृत कर वापस कर दिया गया है. बैठक में कुल 161 पीएचडी व दो डीलिट प्रस्ताव की स्वीकृत कर अग्रतर कार्रवाई के लिए अनुशंसा की गयी है. अस्वीकृत कर वापस किये गये सभी प्रस्ताव पर उठाये गये बिंदुओं को लेकर डीआरसी व संबंधित डीन को समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में सभी ह्यूमिनिटिज डीन सहित सभी विभागाध्यक्ष व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Also Read: ओवरब्रिज और राजेंद्र चौक के पास लोगों को जाम से राहत, रातू रोड में बैरिकेडिंग से लोग परेशान

बीएड का रिजल्ट निकला

रांची विवि प्रशासन ने राजकीय शिक्षण प्रशिक्षण कॉलेज रांची (बीएड कॉलेज) के सत्र 2020-22 द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित स्पेशल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. यह परीक्षा फरवरी 2023 में ली गयी थी. 85 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें