एक्टू ने निकाला प्रतिवाग मार्च

मजदूर वर्ग को अधिकारों से किया जा रहा है वंचित : सेनवरीय संवाददातारांची : नरेंद्र मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर एक्टू ने सोमवार को प्रतिवाद मार्च निकाला. सरकार के विरोध में एक्टू ने प्रतिवाद मार्च का आयोजन किया. महेन्द्र सिंह भवन से अलबर्ट एक्का चौक तक मार्च निकाला गया. अभियान का नेतृत्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 8:04 PM

मजदूर वर्ग को अधिकारों से किया जा रहा है वंचित : सेनवरीय संवाददातारांची : नरेंद्र मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर एक्टू ने सोमवार को प्रतिवाद मार्च निकाला. सरकार के विरोध में एक्टू ने प्रतिवाद मार्च का आयोजन किया. महेन्द्र सिंह भवन से अलबर्ट एक्का चौक तक मार्च निकाला गया. अभियान का नेतृत्व करते हुए एक्टू के झारखंड महासचिव शुभेंदू सेन ने कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ मजदूर वर्ग का संघर्ष उसी रफ्तार से बढ़ रहा है, जिस रफ्तार से मजदूर वर्ग का संवैधानिक कानून और ट्रेड यूनियन का अधिकार छीना जा रहा है. कॉरपोरेट कंपनियों को अति सस्ता श्रम मुहैया कराने के लिए न्यूनतम मजदूरी से लेकर सारे अधिकार से वंचित किया जा रहा है. झारखंड निर्माण मजदूर यूनियन के महासचिव भुवनेश्वर केवट ने कहा कि देश के साथ झारखंड के व्यापक मेहनतकश जनता समान वेतन, मान-सम्मान और श्रम अधिकारों की हिफाजत के लिए तेजी से गोलबंद हो रहे हैं. एक्टू झारखंड राज्य सचिव सुखदेव प्रसाद ने कहा कि मोदी सरकार के कुशासन के कारण जनता का तेजी से मोह भंग हो रहा है. संघर्ष ही जनहित मंे नये विकल्प निर्माण का एक मात्र रास्ता है. संघर्ष-आंदोलन के इसी रास्ते पर चल कर ही साम्प्रदायिक कॉरपोरेट परस्त मोदी सरकार से जनता को मुक्ति मिल सकती है. इस मौके पर सुदामा खलखो, आनंद केरकेट्टा, तुलसी सिंह, इनामुल खान, इलीसब्बा एक्का, अनिता टोप्पो, शांति सेन, सरिता लोहरा, भीम साहू, महावीर मुंडा व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version