रांची नगर निगम के वार्ड नंबर 39 का चुनाव आज

तसवीर अमित दास देंगे-19 बूथों पर डाले जायेंगे वोट, चार प्रत्याशी मैदान में-16, 424 मतदाताओं को 76 मतदान कर्मी दिलायेंगे वोट-पोलिंग पार्टी रवानावरीय संवाददाता, रांचीनगर निगम उपचुनाव के तहत 26 मई को वार्ड नंबर-39 के पार्षद चुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे. कुल 19 बूथ बनाये गये हैं. चार प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार, मंजु वर्मा, राजेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 8:04 PM

तसवीर अमित दास देंगे-19 बूथों पर डाले जायेंगे वोट, चार प्रत्याशी मैदान में-16, 424 मतदाताओं को 76 मतदान कर्मी दिलायेंगे वोट-पोलिंग पार्टी रवानावरीय संवाददाता, रांचीनगर निगम उपचुनाव के तहत 26 मई को वार्ड नंबर-39 के पार्षद चुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे. कुल 19 बूथ बनाये गये हैं. चार प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार, मंजु वर्मा, राजेश कुमार व अमित कुमार चुनाव मैदान में हैं. वार्ड नंबर-39 में 16 हजार 424 मतदाता वोट डालेंगे. इसको लेकर पेट्रोलिंग पार्टियों को मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम से रवाना किया गया. कुल दस बसों की व्यवस्था की गयी थी. समाहरणालय के कमरा नंबर 505 में चुनावकर्मियों को डीसी मनोज कुमार ने आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सारे चुनावकर्मी समय से अपने बूथ पर पहुंच जायें. निर्धारित समय के अंदर मॉक पोल करायें, ताकि सारे इवीएम सही हो जायें. कहीं देर होने की शिकायत न मिले. उन्होंने कहा कि 19 बूथों पर बीएलओ की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है, ताकि जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नहीं हैं, वो तत्काल जुड़ जायें. चुनाव सुबह सात बजे शुरू होगा. सारे मतदानकर्मियों को मतदान सामग्रियां बांटी गयीं. इस दौरान जगजीत सिंह, रामलखन गुप्ता, पूनम झा, श्वेता गुप्ता समेत कई अधिकारी मौजूद थे.जोनल दंडाधिकारी व गश्ती दल भी तैनात होंगे:सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. तीन जोनल दंडधिकारी व गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं, 19 पीठासीन पदाधिकारी, 57 मतदान पदाधिकारी मतदान कार्य में लगाये गये हैं. 96 मतदान कर्मी रिजर्व में रखे गये हैं.

Next Article

Exit mobile version