पाक राष्ट्रपति के बेटे पर आइइडी से हमला, तीन मरे

कराची. पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन के बेटे सलमान ममनून एक बम हमले में बाल-बाल बच गये. सलमान के काफिले पर यह हमला अशांत बलूचिस्तान क्षेत्र में हुआ. इस हमले में तीन लोग मारे गये और 15 अन्य घायल हो गये. बलूचिस्तान को लाहौर से जोड़नेवाले हब औद्योगिक क्षेत्र में एक रेस्तरां के सामने रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 8:04 PM

कराची. पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन के बेटे सलमान ममनून एक बम हमले में बाल-बाल बच गये. सलमान के काफिले पर यह हमला अशांत बलूचिस्तान क्षेत्र में हुआ. इस हमले में तीन लोग मारे गये और 15 अन्य घायल हो गये. बलूचिस्तान को लाहौर से जोड़नेवाले हब औद्योगिक क्षेत्र में एक रेस्तरां के सामने रविवार देर रात रिमोट संचालित बम विस्फोट हुआ, जहां से सलमान ममनून का काफिला गुजर रहा था. आतंकियों के निशाने पर सलमान थे, जो हमले में बाल-बाल बच गये, लेकिन एक बच्चा समेत तीन राहगीर मारे गये. सलमान के काफिले के गुजर जाने के बाद आइइडी का विस्फोट हुआ. इससे एक रिक्शा और काफिले का अंतिम वाहन बम विस्फोट के चपेट में आ गये. जियो टीवी ने एक स्थानीय पुलिस अधिकारी गुलाम मुस्तफा शाह के हवाले से बताया है कि इस हमले में रिक्शा चालक, उस पर सवार एक 12 वर्षीय बच्चा और निकट से गुजर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गयी. विस्फोट में सात पुलिसकर्मियों समेत 15 लोग घायल हो गये. किसी समूह ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि, एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमला करने का दावा किया है.’सलमान का काफिला और जिला पुलिस अधिकारी लसबेला बशीर बरोही इस जगह से गुजर रहे थे, जब विस्फोट हुआ. विस्फोटक रेस्तरां के निकट खड़ी एक बाइक में लगाया गया था. जाहिर तौर पर आतंकियों को जानकारी थी कि राष्ट्रपति के पुत्र सलमान का काफिला वहां से गुजरेगा. वह इस क्षेत्र में एक व्यवसाय शुरू कर रहे हैं. इसलिए वह अकसर हब औद्योगिक क्षेत्र जाया करते हैं.जाम मंदोखेल, पुलिस जांच अधीक्षक, हब

Next Article

Exit mobile version