सिल्ली. सिल्ली निवासी कांग्रेस नेता मनसाराय साहू (60) की लंबी बीमारी के बाद मृत्यु हो गयी. उनका इलाज अपोलो अस्पताल में चल रहा था़ उनके निधन पर कांग्रेस के प्रधान कार्यालय में शोकसभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. इस मौके पर नगेंद्र नाथ गोस्वामी, नागेश्वर महतो, तापस पोद्दार, रोबिन प्रामणिक व देवाशीष दत्ता आदि मौजूद थे. बंद का व्यापक असरफोटो 1 सिल्ली बंद कासिल्ली. माओवादियो द्वारा आहूत बंद का सिल्ली-मुरी मंे व्यापक असर देखा गया़ बंद के दौरान व्यावसायिक संस्थान बंद रहे़ पेट्रोल पंप बंद रहा. लंबी दूरी के वाहन नहीं चले, जिससे लोगों को परेशानी हुई. कम संख्या में छोटे वाहनों का परिचालन हुआ. कहीं से किसी अप्रिय घटना कि सूचना नहीं है. नौ दिवसीय हरिनाम संकीर्तन प्रारंभसिल्ली. सिल्ली बाजार स्थित हरिमंदिर में सोमवार को नौ दिवसीय संकीर्तन प्रारंभ हुआ़ संकीर्तन मे झालदा, बागमुंडी, सोनाहातू व सिल्ली समेत कई जगहांे की संकीर्तन मंडली भाग ले रही हैं. बंद को सफल बनाने का निर्णयसिल्ली. कुरमी जागरण मंच सिल्ली के सदस्यों की बैठक ग्राम विकास उच्च विद्यालय में सोमवार को हुई. बैठक में मंच की ओर से 28 मई को आहूत झारखंड बंद को सफल बनाने का निर्णय लिया गया़ मौके पर भजोहरि महतो, श्रीकांत सिंह महतो, ललित महतो व ठाकुर चरण महतो आदि उपस्थित थे़ बैठक की अध्यक्षता रतनलाल महतो ने की.
BREAKING NEWS
कांग्रेस नेता के निधन पर शोक
सिल्ली. सिल्ली निवासी कांग्रेस नेता मनसाराय साहू (60) की लंबी बीमारी के बाद मृत्यु हो गयी. उनका इलाज अपोलो अस्पताल में चल रहा था़ उनके निधन पर कांग्रेस के प्रधान कार्यालय में शोकसभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. इस मौके पर नगेंद्र नाथ गोस्वामी, नागेश्वर महतो, तापस पोद्दार, रोबिन प्रामणिक व देवाशीष दत्ता आदि मौजूद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement