आरटीसी हाइस्कूल में कुमार अभिषेक सीबीएसइ 12वीं के टॉपर रहे
(तीन फोटो सुनील गुप्ता देंगे)रांची. आरटीसी हाइस्कूल पीएचइडी कॉलोनी बूटी बरियातू, रांची के विद्यार्थियों ने सीबीएसइ 12वीं की विज्ञान संकाय की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. कुमार अभिषेक ने 381 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है. द्वितीय स्थान पर प्रियांशु कुमार रहे. उन्हें 359 अंक प्राप्त हुआ, जबकि अंजना कुमारी ने 35 […]
(तीन फोटो सुनील गुप्ता देंगे)रांची. आरटीसी हाइस्कूल पीएचइडी कॉलोनी बूटी बरियातू, रांची के विद्यार्थियों ने सीबीएसइ 12वीं की विज्ञान संकाय की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. कुमार अभिषेक ने 381 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है. द्वितीय स्थान पर प्रियांशु कुमार रहे. उन्हें 359 अंक प्राप्त हुआ, जबकि अंजना कुमारी ने 35 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. विद्यालय के निदेशक डॉ रुद्र नारायण महतो व प्राचार्य डा सुरजीत सिंह ने बताया कि विज्ञान संकाय में 56 विद्यार्थियों ने परीक्षा लिखी थी. इसमें 48 विद्यार्थी सफल घोषित किये गये है.