चुनौतियों से विचलित न हों धर्मसमाजी : फादर मरियानुस
फोटो सुनीलसंत अन्ना धर्मसमाज का प्रोविंस डेज शुरूसंवाददाता रांचीसंत अन्ना धर्मसमाज के प्रोविंस डेज में सोमवार को मुख्य अतिथि सोसाइटी ऑफ जीसस के प्रोविंसियल, फादर जोसफ मरियानुस कुजूर ने कहा कि धर्म समाजियों ने सोच विचार कर ही यह चुनौतीपूर्ण जीवन चुना है़ इसलिए कभी भी चुनौतियों से विचलित न हों और उनका सामना बहादुरी […]
फोटो सुनीलसंत अन्ना धर्मसमाज का प्रोविंस डेज शुरूसंवाददाता रांचीसंत अन्ना धर्मसमाज के प्रोविंस डेज में सोमवार को मुख्य अतिथि सोसाइटी ऑफ जीसस के प्रोविंसियल, फादर जोसफ मरियानुस कुजूर ने कहा कि धर्म समाजियों ने सोच विचार कर ही यह चुनौतीपूर्ण जीवन चुना है़ इसलिए कभी भी चुनौतियों से विचलित न हों और उनका सामना बहादुरी से करें़ प्रोंविस डेज का यह अवसर ईश्वर और दूसरों की सेवा के कायार्ें व अपने संकल्प के मूल्यांकन का है़ धर्मसमाजी जीवन महत्वपूर्ण है क्योंकि यह जीवन ईश्वरीय बुलाहट है़ प्रोविंस डेज का विषय ‘अभिषिक्त जीवन कलीसिया को उपहार’ रखा गया है़ पुरुलिया रोड स्थित मूलमठ में हो रहा यह आयोजन मंगलवार को समाप्त होगा.