दिग्विजय ने की मोदी से केजरीवाल की तुलना

कहा, दोनों नेताओं की कार्यशैली एक जैसी, खुद के आगे किसी को कुछ नहीं समझतेइंदौर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तुलना करते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने सोमवार को कहा कि दोनों नेताओं की कार्यशैली एक जैसी है. दोनों अपने आगे किसी को कुछ नहीं समझते. दिग्विजय ने कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 9:04 PM

कहा, दोनों नेताओं की कार्यशैली एक जैसी, खुद के आगे किसी को कुछ नहीं समझतेइंदौर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तुलना करते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने सोमवार को कहा कि दोनों नेताओं की कार्यशैली एक जैसी है. दोनों अपने आगे किसी को कुछ नहीं समझते. दिग्विजय ने कहा, ‘केजरीवाल और मोदी के काम करने का तरीका एक ही है. दोनों नेता अपने आगे किसी को कुछ नहीं समझते. दोनों नेता कहते हैं कि या तो मेरे साथ रहो या दफा हो जाओ.’ दिग्विजय ने दिल्ली के कार्यवाहक मुख्य सचिव की नियुक्ति को लेकर जारी विवाद को केजरीवाल की ‘नौटंकी’ करार दिया. उन्होंने कहा, ‘यह इतना बड़ा विषय नहीं है कि राज्य के मुख्य सचिव के 10 दिन की छुट्टी पर जाने की स्थिति में किस अधिकारी को इस पद का प्रभार सौंपा जाये. केजरीवाल इस विषय को जबरन मुद्दा बना कर इसलिये नौटंकी कर रहे हैं, क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर उनका प्रदर्शन शून्य है.’ दिग्विजय ने मोदी सरकार पर मतदाताओं से वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि वह विदेशी बैंकों में जमा काले धन को वापस लाने और अन्य वादों को पूरा करने में नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि मौजूदा एनडीए सरकार नीतिगत तौर पर ‘यूपीए-3’ है. मोदी की अगुवाई वाली सरकार पूर्ववर्ती यूपीए सरकार की नीतियों को अपना रही है.’यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान भाजपा ने आधार कार्ड योजना और खुदरा व बीमा क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआइ) का विरोध किया था. अब भाजपा की अगुवाई वाली मौजूदा केंद्र सरकार इन्हीं नीतियों को अपना कर झूठा श्रेय लूटना चाहती है.दिग्विजय सिंह, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस

Next Article

Exit mobile version