75 वषार्ें का रिकार्ड ध्वस्त. पारा 49 पर

प्रतिनिधि, गुवा सोमवार को गुवा में गर्मी ने 75 वषार्ें के अपने रिकार्ड को तोड़ते हुए पार 49 डिग्री पर पहुंच गयी. जो की 1938 से दर्ज अब तक के आंकडे़ के मुताबिक सबसे अधिक गर्म दिन रह. इससे पूर्व रविवार को भी तापमान 47 पर था जो कि सर्वाधिक था. परन्तु सोमवार को दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 9:04 PM

प्रतिनिधि, गुवा सोमवार को गुवा में गर्मी ने 75 वषार्ें के अपने रिकार्ड को तोड़ते हुए पार 49 डिग्री पर पहुंच गयी. जो की 1938 से दर्ज अब तक के आंकडे़ के मुताबिक सबसे अधिक गर्म दिन रह. इससे पूर्व रविवार को भी तापमान 47 पर था जो कि सर्वाधिक था. परन्तु सोमवार को दो डिग्री तापमान में बढ़ोतरी काफी अप्रत्याशित रही. इतनी अधिक गर्मी गुवा वासियों ने कभी झेली थी. हालत यह रही की कइयों के घरों के एसी, कूलर इत्यादि भी सूर्य के सामने बेबश नजर आये. अकल्पनीय गर्मी के पीछे लोग बड़ पैमाने पर गुवा क्षेत्रों में वनों की कटाई को जिम्मेवार मान रहे हैं. हालत जो भी हो इस गर्मी ने गुवा में खौफनाक रूप धारण कर लिया है. हालांकि शाम को आसमान पर बादल छाने के कारण मौसम में बदलाव नजर आया. उधर लू लगने से रविदास नामक एक युवक को गुवा अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह रूंगटा के घाटकुड़ी माइंस में डंपर चालक है.

Next Article

Exit mobile version