मोहित ने गणित में 99 अंक हासिल किये
रांची. साइंस में मोहित चौधरी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. गणित में 99 अंक हासिल किये हैं. इसके अलावा इंगलिश कोर में 95, फिजिक्स 67, केमेस्ट्री में 68 हासिल किये हैं. उनकी मां कविता चौधरी और पिता मनोज चौधरी ने कहा कि बेटे की सफलता पर वह खुश हैं. मोहित ने कहा कि वह आगे […]
रांची. साइंस में मोहित चौधरी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. गणित में 99 अंक हासिल किये हैं. इसके अलावा इंगलिश कोर में 95, फिजिक्स 67, केमेस्ट्री में 68 हासिल किये हैं. उनकी मां कविता चौधरी और पिता मनोज चौधरी ने कहा कि बेटे की सफलता पर वह खुश हैं. मोहित ने कहा कि वह आगे और कड़ी मेहनत करेगा.