बैंककर्मियों के वेतन में 15 फीसदी होगी वृद्धि
मुंबई. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों समेत 43 बैंकों के करीब 10 लाख कर्मचारियों के वेतन में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी. भारतीय बैंक संघ (आइबीए) ने यूनियनों एवं अधिकारी संघ के साथ वेतन वृद्धि समझौते पर सोमवार को हस्ताक्षर किये. इससे बैंकों पर 8,370 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. वेतन में वृद्धि एक नवंबर, […]
मुंबई. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों समेत 43 बैंकों के करीब 10 लाख कर्मचारियों के वेतन में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी. भारतीय बैंक संघ (आइबीए) ने यूनियनों एवं अधिकारी संघ के साथ वेतन वृद्धि समझौते पर सोमवार को हस्ताक्षर किये. इससे बैंकों पर 8,370 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. वेतन में वृद्धि एक नवंबर, 2012 से लागू होगी. इसका लाभ सार्वजनिक, पुराने निजी बैंकों और कुछ विदेशी बैंकों के कर्मचारियों को होगा. आइबीए के चेयरमैन टीएम भसीन ने बताया कि 15 प्रतिशत बढ़ोतरी से बैंकों पर वेतन वृद्धि व भत्तों के मद में एक साल में 4,725 करोड़ रुपये का बोझ आयेगा. यदि सेवानिवृत्ति को भी इसमें शामिल कर लिया जाये, तो कुल बोझ लगभग 8,370 करोड़ रुपये होगा.