मुख्यमंत्री आज करेंगे जनता से संवाद

जनसंवाद कार्यक्रम : जनसंवाद केंद्र में प्रतिदिन लगभग 500 लोग करते हैं शिकायत रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास 26 मई को सूचना भवन में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस दौरान वे सभी उपायुक्तों से वीडियो कान्फ्रंेसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे और संबंधित जिले के लोगों से सीधे फोन कर उनकी समस्या जानेंगे. तत्काल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 5:21 AM

जनसंवाद कार्यक्रम : जनसंवाद केंद्र में प्रतिदिन लगभग 500 लोग करते हैं शिकायत

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास 26 मई को सूचना भवन में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस दौरान वे सभी उपायुक्तों से वीडियो कान्फ्रंेसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे और संबंधित जिले के लोगों से सीधे फोन कर उनकी समस्या जानेंगे. तत्काल डीसी से समस्या पर बात करेंगे.

सीएम 20 लोगों से प्रत्यक्ष रूप से भी बात करेंगे. उनका चयन जन संवाद केंद्र में आयी शिकायतों के आधार पर किया गया है. ये 20 लोग सूचना भवन में मौजूद रहेंगे. अलग-अलग जिलों से इन्हें बुलाया गया है.

एक मई को आरंभ हुआ था जनसंवाद एवं समाधान केंद्र : मुख्यमंत्री ने एक मई को संवाद एवं समाधान केंद्र का उदघाटन किया था. इसमें ऑनलाइन शिकायतें दर्ज की जाती हैं और संबंधित विभागों को खबर किया जाता है. शिकायतकर्ता के नाम गोपनीय रखे जाते हैं.

वहीं शिकायतों के अलावा लोग समस्या भी बताते हैं और समाधान भी.

हर दिन 500 के करीब दर्ज होती हैं शिकायतें : बताया गया कि सूचना भवन स्थित जनसंवाद केंद्र में प्रतिदिन लगभग 500 लोग शिकायतें दर्ज कराते हैं. ज्यादातर शिकायतें पानी, बिजली और सड़क को लेकर होती है. इन्हें संबंधित विभाग को भेज दिया जाता है और निराकरण के बाद शिकायतकर्ता को बता दिया जाता है.

दुमका की सारी शिकायतों को लेकर गये थे सीएम :

बताया गया कि 23 मई को सीएम ने जब दुमका में अधिकारियों के साथ प्रमंडल की समीक्षा कर रहे थे, तब उन्होंने जनसंवाद केंद्र में संताल-परगना से आयी शिकायतों का पुलिंदा अधिकारियों के समक्ष रख दिया था. कहा था जब सब कुछ ठीक है, तो इतनी शिकायतें कैसे आ रही हैं. अधिकारी हैरान थे कि सीएम को ग्राउंड लेबल की जानकारी कैसे है. ऐसा तो पहले कभी नहीं देखा गया है.

15 अगस्त तक आदिम जनजाति की दो बटालियन का होगा गठन

दुमका के पहाड़िया बहुल गांव में जनसंवाद, मुख्यमंत्री ने कहा

दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि 15 अगस्त तक उनकी सरकार पहाड़िया आदिम जनजाति की दो बटालियन का गठन कर लेगी. इसमें से एक का मुख्यालय दुमका और दूसरे का मुख्यालय पलामू होगा.

इस बटालियन में भरती होने के लिए शैक्षणिक अर्हता भी दसवीं पास से घटा कर सातवीं पास कर दी गयी है. दुमका जिले के पहाड़िया बहुल गांव मुर्गाथली में जनसंवाद के लिए पहुंचे सीएम ने उक्त घोषणाएं की. सीएम ने कहा कि पहाड़िया बच्चों को ग्रेजुएशन तक की मुफ्त शिक्षा दी जायेगी, ताकि वे भी आइएएस-आइपीएस बन सकें.

इससे पूर्व सीएम ने जनसंवाद के दौरान वहां के लोगों की समस्याएं सुनीं तथा निदान का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में कल्याण मंत्री लुईस मरांडी, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल, डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसपी अनूप टी मैथ्यू आदि मौजूद थे.

गुंडागर्दी करनेवालों को खदेड़ें

सीएम ने कहा कि बाहर के लोग आकर इस क्षेत्र के नौजवानों को भड़का रहे हैं. दो-तीन हजार रुपये देकर उनसे हथियार ढुलवा रहे हैं. ऐसे लोगों को खदेड़ें. सरकार आपके साथ है. सीएम ने कहा कि मुखौटा लगा कर गुंडागर्दी करने नहीं देंगे.

लेवी वसूलने से घाटा गरीबों का ही हो रहा है, क्योंकि जो विकास का काम होता है, वह गरीबों के लिए ही होता है. श्री दास ने कहा है कि बिहार में लालू प्रसाद एवं नीतीश कुमार दोनों आउटडेटेड हो चुके हैं. बिहार में भी सुशासन भाजपा ही दे सकती है.

जनसंवाद केंद्र में पानी से लेकर बिजली की तक की शिकायतों के नमूने

– दालभूमगढ़ प्रखंड-राष्ट्रीय राजमार्ग जापा से कोपाड़ा तक 1.5 किमी सड़क जजर्र हो चुकी है. बहरागोड़ा से घाटशिला तक की सड़क जजर्र हो चुकी है.

– आदित्युपर-पेयजल की आपूर्ति समय पर नहीं होती. नगर निगम कर्मचारी कूड़ादान से कचरा का उठाव नहीं करते. टेल्को प्रेमनगर रोड नंबर-दो में नाली की सफाई नहीं की जाती.

– मांडर(टांगरबसुली)-गांव में 9-10 घंटे ही बिजली रहती है.

– ओरमांझी(जैदिया)-पीएमजीएसवाइ के तहत गांव की मुख्य सड़क बनाने के लिए विभाग से दो वर्ष पूर्व टेंडर पास हुआ था, लेकिन आज तक इस सड़क का निर्माण नहीं हो सका.

– रांची वार्ड 52-नगर निगम द्वारा नालियों की सफाई नहीं की जाती

– रांची वार्ड 32-सप्लाई पानी सिर्फ आधा घंटा के लिए दिया जाता है.

– रांची वार्ड 31-जयप्रकाश नगर के पास सप्लाई पानी की पाइप फटी हुई है

Next Article

Exit mobile version