रांची स्टेशन पर परिजनों का तांता

हटिया जम्मूतवी हादसे की सूचना पर लोग परेशान रांची : हटिया-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन के सोमवार को कोशांबी जिले के शिरातू व आस्था सराय के बीच बेपटरी होने और कई लोगों की मौत की सूचना के बाद रांची रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के परिजनों की भीड़ उमड़ गयी. लोग परिजनों की खोज खबर लेने आये हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 5:59 AM
हटिया जम्मूतवी हादसे की सूचना पर लोग परेशान
रांची : हटिया-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन के सोमवार को कोशांबी जिले के शिरातू व आस्था सराय के बीच बेपटरी होने और कई लोगों की मौत की सूचना के बाद रांची रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के परिजनों की भीड़ उमड़ गयी.
लोग परिजनों की खोज खबर लेने आये हुए थे. ज्ञात हो कि दुर्घटना में ट्रेन की एस थ्री, फोर, फाइब, सिक्स, पैंट्रीकार, बी-वन, ए-वन व बी-टू कोच क्षतिग्रस्त हुई है. रांची रेल मंडल के डीआरएम दीपक कश्यप ने कहा कि इस घटना में यात्रियों की मौत के अलावा कई यात्री घायल भी हुए हैं.
घटना को देखते हुए रेलवे की ओर से कंट्रोल रूम खोला गया है. रांची में पूछताछ कार्यालय के फोन नंबर 2460488, 2461404, मुरी में 0652-2244444, राउरकेला में 0611-2510680, टाटानगर में 0657-2290382 के अलावा इलाहाबाद में 0532-1072, कानपुर 0512-1072, 2323015, 16 व 18 पर संपर्क किया जा सकता है.
.लगा सबकुछ खत्म हो गया: सरबजीत
मुरी एक्सप्रेस के बी-2 (थर्ड एसी) में पत्नी हरजीत कौर के साथ यात्र कर रहे जमशेदपुर इस्ट प्लांट बस्ती सरबजीत सिंह ने बताया कि अचानक जोरदार आवाज के साथ 11 कोच बेपटरी हो गये. एक मिनट के लिए लगा कि सबकुछ खत्म हो जायेगा. यात्री अपनी-अपनी सीट से गिरने लगे. चारों तरफ सिर्फ चीख सुनायी पड़ रही थी.
भगवान का शुक्र है, बच गया : चंद्रशेखर
ट्रेन के बी-2 कोच में बेरमो से यात्र कर रहे बोकारो निवासी चंद्रशेखर मुखर्जी दुर्घटना में बाल-बाल बच गये. ट्रेन बेपटरी होते ही वह बर्थ से नीचे गिर गये. प्रभात खबर से बातचीत में उन्होंने बताया कि भगवान का लाख-लाख शुक्र है, वे बच गये. उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी. जोरदार आवाज के साथ एक-एक कर कोच बेपटरी हो गये.

Next Article

Exit mobile version