जी प्लस टू के लिए देना होगा शपथ पत्र
नगर आयुक्त ने नगर निगम अभियंताओं के साथ की बैठक, दिया निर्देश रांची : राजधानी में अब जी प्लस टू भवनों का निर्माण करने के लिए भी शपथ पत्र देना होगा. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने सोमवार को उक्त निर्देश दिया. श्री कुमार सोमवार को नक्शा शाखा के टाउन प्लानर व अभियंताओं के साथ बैठक […]
नगर आयुक्त ने नगर निगम अभियंताओं के साथ की बैठक, दिया निर्देश
रांची : राजधानी में अब जी प्लस टू भवनों का निर्माण करने के लिए भी शपथ पत्र देना होगा. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने सोमवार को उक्त निर्देश दिया. श्री कुमार सोमवार को नक्शा शाखा के टाउन प्लानर व अभियंताओं के साथ बैठक कर रहे थे. कहा गया कि शपथ पत्र में यह लिखा होगा कि जमीन मालिक खुद भवन का निर्माण करा रहा है. यदि ऐसे भवन के निर्माण में किसी बिल्डर की भूमिका होगी, तो निगम नक्शे को अस्वीकृत कर पूर्व में स्वीकृत नक्शे भी रद्द कर सकता है.
आयुक्त ने अभियंताओं को निर्देश दिया कि बहुमंजिली इमारतों की जांच समय-समय पर करते रहें. बैठक में अपर नगर आयुक्त ओमप्रकाश, टाउन प्लानर गजानंद राम, घनश्याम अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
शर्त पूरा करने वाले टावरों को ही दें अनुमति : बैठक में ही नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि अधिकारी मोबाइल टावर लगाने में अधिक अड़चन न पैदा करें. जिस स्थान पर मोबाइल टावर लगाना है, उस स्थल का निरीक्षण कर सुनिश्चित करें की सभी निर्धारित शर्ते पूरी की जा रही हों और फिर टावर लगाने की अनुमति दे दें.
जांच करेंगे टैक्स कलेक्टर
रांची नगर निगम क्षेत्र में चलाये जा रहे लॉज व हॉस्टल की जांच अब निगम के टैक्स कलेक्टर करेंगे.उक्त निर्देश सोमवार को नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने बाजार शाखा के प्रभारी को दिया. कहा गया है कि अवैध लॉज की जांच का जिम्मा टैक्स कलेक्टरों को दिया जाये. साथ ही उन्हें फॉर्म भी दिया जाये. ताकि ऑन स्पॉट जांच के दौरान आंकड़े दर्ज किये जा सकें.