3.13 लाख में बिका ओवरब्रिज

विज्ञापन पट्ट लगाये जाने के लिए लगी बोली रांची : मेन रोड ओवरब्रिज में विज्ञापन पट्ट लगाये जाने को लेकर सोमवार को नगर निगम में विज्ञापन एजेंसियों के बीच खुली बोली लगायी गयी. बोली में 245 रुपया वर्गफीट की दर से रेट कोट पर ओमेड एडवर्टाइजर्स ने ओवरब्रिज पर विज्ञापन पट्ट लगाने का अधिकार हासिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 6:06 AM
विज्ञापन पट्ट लगाये जाने के लिए लगी बोली
रांची : मेन रोड ओवरब्रिज में विज्ञापन पट्ट लगाये जाने को लेकर सोमवार को नगर निगम में विज्ञापन एजेंसियों के बीच खुली बोली लगायी गयी. बोली में 245 रुपया वर्गफीट की दर से रेट कोट पर ओमेड एडवर्टाइजर्स ने ओवरब्रिज पर विज्ञापन पट्ट लगाने का अधिकार हासिल किया. एजेंसी यहां विज्ञापन पट्ट लगाने के एवज में निगम को प्रतिवर्ष 3.13 लाख रुपये देगी. बोली में आठ विज्ञापन एजेंसियों ने भाग लिया. ज्ञात हो कि पूर्व में ओवरब्रिज पर विज्ञापन पट्ट लगाने का अधिकार स्ट्रोक्स एडवर्टाइजर्स को मिला था.
एजेंसी यहां विज्ञापन पट्ट लगाने के एवज में निगम को प्रतिवर्ष मात्र 1.16 लाख रुपये जमा करती थी. नीलामी की इस प्रक्रिया में अपर नगर आयुक्त ओमप्रकाश, उप नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र कुमार, सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, बाजार शाखा प्रभारी मणि गोपाल राहा व अन्य उपस्थित थे.
चौक-चौराहे भी होंगे नीलाम
शहर के चौक चौराहों में लगाये गये विज्ञापन पट्ट के लिए भी नगर निगम नीलामी करेगा. इसमें जो भी एजेंसी सर्वाधिक रेट लगायेगी. उस चौक में विज्ञापन लगाने का अधिकार संबंधित एजेंसी को ही दी जायेगी. बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पर मंजूरी ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version