लॉस एंजिल्स. तीन साल से भी ज्यादा समय से रसेल ब्रैंड से अलग रह रही पॉप स्टार कैटी पैरी का कहना है कि वह उनके बारे में बात नहीं करना चाहतीं.ई ऑनलाइन की खबर के अनुसार, ‘फायरवर्क’ जैसी हिट एलबम देने वाली पेरी ने कहा कि जो कुछ भी कहना होगा, वह उनके संगीत के जरिये सुना जायेगा.उन्होंने कहा, ‘जब से उन्होंने मुझे तलाक की अर्जी देने वाली बात मैसेज के जरिये बतायी है, उसके बाद से उन्होंने मुझसे बात तक नहीं की है. मैं उनके बारे में बात नहीं करना चाहती. जो मुझे कहना है, वह मेरे गीत कहेंगे.’ पेरी ने माना कि उन्हें हमेशा से यह लगता रहा है कि महिलाओं के पास प्यार और सफलता दोनों होनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘एक आधुनिक महिला के लिए, सहयोग मिलना महत्वपूर्ण है.’ पेरी को बहुत उम्मीद है कि उनके भविष्य में कोई खास व्यक्ति आयेगा.
रसेल के बारे में बात नहीं करना चाहतीं कैटी पेरी
लॉस एंजिल्स. तीन साल से भी ज्यादा समय से रसेल ब्रैंड से अलग रह रही पॉप स्टार कैटी पैरी का कहना है कि वह उनके बारे में बात नहीं करना चाहतीं.ई ऑनलाइन की खबर के अनुसार, ‘फायरवर्क’ जैसी हिट एलबम देने वाली पेरी ने कहा कि जो कुछ भी कहना होगा, वह उनके संगीत के […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है