निर्देशक मार्टी पसेटा का निधन
लॉस एंजिल्स. कई लाइव टीवी कार्यक्रमों के निर्देशक मार्टी पसेटा का निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे. उनके निर्देशन में बने शोज ने 17 अकादमी अवार्ड जीते थे. पसेटा का निधन पिछले हफ्ते ला क्विंटा में एक कार दुर्घटना में घायल होने की वजह से हुआ.वाहन चालक 75 वर्षीय कीथ स्टीवर्ट को शराब […]
लॉस एंजिल्स. कई लाइव टीवी कार्यक्रमों के निर्देशक मार्टी पसेटा का निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे. उनके निर्देशन में बने शोज ने 17 अकादमी अवार्ड जीते थे. पसेटा का निधन पिछले हफ्ते ला क्विंटा में एक कार दुर्घटना में घायल होने की वजह से हुआ.वाहन चालक 75 वर्षीय कीथ स्टीवर्ट को शराब पीकर वाहन चलाने के संदेह पर गिरफ्तार कर लिया गया. उसने पसेटा के कार से उतर जाने के बाद गाड़ी बंद नहीं की बल्कि इंजन चालू छोड़ कर खुद भी उतर गया. गाड़ी आगे बढ़ गयी और पसेटा तथा एक अन्य व्यक्ति को कुचल दिया. पसेटा की मौके पर ही मौत हो गयी.टेलीविजन में चार दशकों के दौरान पसेटा ने हॉलीवुड के कई बडे़ नामों के लिए कई कार्यक्रमों का निर्देशन और निर्माण किया था.