जॉनी डेप को हो सकती है 10 साल की जेल
लॉस एंजिल्स. हॉलीवुड सुपरस्टार जॉनी डेप को ऑस्ट्रेलिया में अवैध तरीके से अपने दो पालतू कुत्तों को लाने के फैसले पर जेल जाना पड़ सकता है. पीपुल मैगजीन की खबर के अनुसार, एक ऑस्ट्रेलियाई सीनेट समिति ने कहा कि अगर मामला अदालत में जाता है और ‘पायरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ के अभिनेता को दोषी पाया […]
लॉस एंजिल्स. हॉलीवुड सुपरस्टार जॉनी डेप को ऑस्ट्रेलिया में अवैध तरीके से अपने दो पालतू कुत्तों को लाने के फैसले पर जेल जाना पड़ सकता है. पीपुल मैगजीन की खबर के अनुसार, एक ऑस्ट्रेलियाई सीनेट समिति ने कहा कि अगर मामला अदालत में जाता है और ‘पायरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ के अभिनेता को दोषी पाया जाता है तो उन्हें 10 साल तक की जेल हो सकती है या अधिकतम 265,000 डॉलर का जुर्माना देना पड़ सकता है.51 वर्षीय डेप इस महीने की शुरुआत में अपने दो कुत्तों के साथ एक निजी विमान से ऑस्ट्रेलिया आये थे जिसके बाद वह मुश्किल में पड़ गये क्योंकि ऐसा करके उन्होंने देश के कानून को तोड़ा था. खबर के अनुसार, जारी जांच से पता चला कि डेप, उनके सहयात्रियों और उड़ान के चालक दल ने कुत्तों की उपस्थिति के बारे में नहीं बताया था और इसका पता तब चला जब दोनों को एक स्थानीय ग्रूमर के पास ले जाया गया तथा इस संबंध में तसवीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की गयीं.