सड़क मरम्मत की मांग को लेकर धरना
फोटो :-धरना पर बैठे लोग ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दीइटकी. इटकी की दो प्रमुख सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर मंगलवार को साहेब मोड़ के समीप ग्रामीणों ने दो घंटे का सांकेतिक धरना दिया. सड़क निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने पखवारा के अंदर मरम्मत की कार्रवाई […]
फोटो :-धरना पर बैठे लोग ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दीइटकी. इटकी की दो प्रमुख सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर मंगलवार को साहेब मोड़ के समीप ग्रामीणों ने दो घंटे का सांकेतिक धरना दिया. सड़क निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने पखवारा के अंदर मरम्मत की कार्रवाई शुरू नहीं होने पर सड़क जाम करने की चेतावनी दी. आंदोलन की चेतावनी के बाद धरना समाप्त कर दिया गया. धरना का नेतृत्व प्रखंड के जिप सह रांची जिला योजना समिति के सदस्य मसूद आलम कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इटकी बाजार से रांची जानेवाले मुख्य मार्ग को जोड़नेवाले साहेब मोड़ से त्रिबिंधा होते मोरो व पुराना थाना से बाजारटांड होते हुए मलटी मोड़ तक की पक्की सड़क स्थिति जर्जर हो गयी है. इन सड़कों की मरम्मत के लिए संबंधित अधिकारियों से गुहार लगायी जा चुकी है. थक हार कर आंदोलन का सहारा लेना पड़ा है. धरना स्थल पर पहुंचे बीडीओ नीत निखिल सुरीन को उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा गया. धरना में इटकी पश्चिमी पंचायत की मुखिया निर्मला भेंगरा, मल्टी की मुखिया सुमरी उराइन, कुशवाहा समाज के अध्यक्ष देवेंद्र महतो, कलीम अंसारी, परवेज राजा, धनेश साहू, इजहार आलम, मिनहाज, संजय महतो, नौशाद, टिंकू, हफीज, छोटू, हसन, तौफिक, सुलुम, बुदू उरांव, वसीम, सुखी व लाला खान सहित अन्य शामिल थे.