इसलामिक स्टेट से जुड़ने के लिए मां ने छोड़ दिया बच्चों को

एजेंसियां, मेलबर्नसीरिया के उग्रवादी गुट इसलामिक स्टेट में शामिल होने के लिए ऑस्ट्रेलिया की 26 वर्षीय एक महिला ने कथित तौर पर अपने दो बच्चों को छोड़ दिया. जसमीना मिलोवानोव ने अपने बच्चों की देखरेख करनेवाली आया से कहा कि वह इस महीने के शुरू में एक नयी कार खरीदने जा रही है, लेकिन उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 4:04 PM

एजेंसियां, मेलबर्नसीरिया के उग्रवादी गुट इसलामिक स्टेट में शामिल होने के लिए ऑस्ट्रेलिया की 26 वर्षीय एक महिला ने कथित तौर पर अपने दो बच्चों को छोड़ दिया. जसमीना मिलोवानोव ने अपने बच्चों की देखरेख करनेवाली आया से कहा कि वह इस महीने के शुरू में एक नयी कार खरीदने जा रही है, लेकिन उसके बाद वह कभी सिडनी स्थित अपने घर नहीं लौटी. मिलोवानोव ने मुसलिम धर्म ग्रहण किया था. समझा जाता है कि एक जिहादी महिला उसे लालच देकर विदेश ले गयी है, जो जिहादियों के लिए दुल्हन खोजती है. जसमीना मिलोवानोव ने अपने तुर्की-ऑस्ट्रेलियाई पूर्व पति को इस महीने के शुरू में लिखा कि वह ‘शैम’ में है. ‘शैम’ सीरिया के लिए प्रयोग किया जानेवाला अरबी शब्द है. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार, न्यू साउथ वेल्स पुलिस की एक महिला प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि आतंकवाद निरोधक पुलिस एक महिला की खोज कर रही है, जो कि कथित तौर पर विदेश चली गयी है. मिलोवानोव के पांच और सात साल की उम्र के दो बच्चे हैं. उसके पूर्व पति ने बताया कि संदेश पढ़ कर वह हतप्रभ रह गया था. अभी तक उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया है. उसने कहा, ‘मुझे केवल अपने बच्चों की चिंता है. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि वह अपने दो प्यारे बच्चों को छोड़ कर चली गयी है.’ मिलोवानोव पूर्व में मेलबर्न में रहनेवाली महिला और जिहादी जेहरा दुमान की फेसबुक पर दोस्ती है.

Next Article

Exit mobile version