मैक्सिको में चक्रवात से 19 लोगों की मौत

टेक्सास में 12 लापतासियूदाद (मैक्सिको). अमेरिका-मैक्सिको की सीमा पर बसे एक शहर में मंगलवार को आये जबरदस्त चक्रवात से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. चक्रवात के कारण कई मकान और वाहन नष्ट हो गये और एक बच्या तेज हवा के कारण अपनी मां से बिछड़ गया. अधिकारियों ने बताया कि चक्रवात के कारण कम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 5:04 PM

टेक्सास में 12 लापतासियूदाद (मैक्सिको). अमेरिका-मैक्सिको की सीमा पर बसे एक शहर में मंगलवार को आये जबरदस्त चक्रवात से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. चक्रवात के कारण कई मकान और वाहन नष्ट हो गये और एक बच्या तेज हवा के कारण अपनी मां से बिछड़ गया. अधिकारियों ने बताया कि चक्रवात के कारण कम से कम 19 लोगों की मौत हुई है. टेक्सास में 12 लोगों के लापता होने की खबर है. ये 12 लोग जिस जगह पर ठहरे थे वहां तेजी से बाढ़ का पानी भर गय्ड़ यह जगह पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. उत्तरी राज्य कोहुइला के गृह सचिव विक्टर जामोरा ने बताया कि ध्वस्त मकानों के मलबे में लापता लोगों की खोज की जा रही है. मेयर एवेरिस्टो पेरेज रिवेरा ने बताया कि 300 लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और करीब 200 मकान पूरी तरह से नष्ट हो गये हैं. सरकार के प्रवक्ता एगर गोन्जालेज ने बताया कि कुछ भी सुरक्षित नहीं बचा है.

Next Article

Exit mobile version