मक्का में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा होटल

दुबई. सऊदी अरब ने पवित्र शहर मक्का में 3.5 अरब डॉलर की लागत से दुनिया का सबसे बड़ा होटल बनायेगा, जिसमें 10,000 कमरे होंगे. डिजाइन मीना की रिपोर्ट के मुताबिक, इसका डिजाइन दार अल हंदसह ग्रुप ने तैयार किया है. यह होटल मक्का के मध्य क्षेत्र में मनाफिया में कुल 14 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 5:04 PM

दुबई. सऊदी अरब ने पवित्र शहर मक्का में 3.5 अरब डॉलर की लागत से दुनिया का सबसे बड़ा होटल बनायेगा, जिसमें 10,000 कमरे होंगे. डिजाइन मीना की रिपोर्ट के मुताबिक, इसका डिजाइन दार अल हंदसह ग्रुप ने तैयार किया है. यह होटल मक्का के मध्य क्षेत्र में मनाफिया में कुल 14 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में होगा. 45 मंजिले इस होटल का नाम अब्राज कुदाई होटल होगा. इसमें 12 टावर, 70 रेस्तरां और चार हेलीपैड होंगे. यह होटल 2017 में बन कर तैयार हो जायेगा. जहां 10 टावरों में 4 स्टार सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी, बाकी दो टावरों में 5 स्टार सुविधाओं की पेशकश की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version