भारत में फेसबुक के इंटरनेट डॉट ऑर्ग के आठ लाख यूजर्स

एजेंसियां, नयी दिल्लीनेट न्यूट्रैलिटी विवाद के बीच सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक को अपनी इंटरनेट डॉट ऑर्ग पहल के लिए भारत में आठ लाख उपयोक्ता मिले हैं. उल्लेखनीय है कि अपनी इस वैश्विक पहल के तहत फेसबुक ने भारत में 30 से ज्यादा वेबसाइटों को फ्री में उपलब्ध कराने के लिए रिलायंस कम्युनिकेशंस के साथ हाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 5:04 PM

एजेंसियां, नयी दिल्लीनेट न्यूट्रैलिटी विवाद के बीच सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक को अपनी इंटरनेट डॉट ऑर्ग पहल के लिए भारत में आठ लाख उपयोक्ता मिले हैं. उल्लेखनीय है कि अपनी इस वैश्विक पहल के तहत फेसबुक ने भारत में 30 से ज्यादा वेबसाइटों को फ्री में उपलब्ध कराने के लिए रिलायंस कम्युनिकेशंस के साथ हाथ मिलाया है. हालांकि इस प्लेटफार्म के लिए फेसबुक की आलोचना हुई और इसे नेट न्यूट्रैलिटी के उल्लंघन के रूप में देखा गया. फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा, भारत में समर्थन वाले केवल सात सर्किंलों में ही हमारे 8,00,000 इंटरनेट डॉट ऑर्ग यूजर हैं. यह लोगों को पहली बार इंटरनेट से जुड़ने में मदद कर रहा है.प्रवक्ता ने कहा कि इंटरनेट डॉट ऑर्ग के लगभग 20 प्रतिशत यूजर पहले मोबाइल डेटा पर सक्रि य नहीं थे इसलिए यह मंच नये लोगों को ऑनलाइन ला रहा है. इस मंच की सेवाएं मुंबई, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, चेन्नई, तमिलनाडु और केरल के सात सर्किलों में रिलायंस कम्युनिकेशंस के ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं. इंटरनेट डॉट ऑर्ग का दावा है कि उसने भारत समेत नौ देशों में 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को इंटरनेट उपलब्ध कराया है.

Next Article

Exit mobile version