मालदा स्टेशन पर जवान की पीट-पीट कर हत्या

हॉकरों को प्लेटफॉर्म से हटाने को लेकर हुआ विवादजमकर तोड़फोड़, पुलिस ने की हवाई फायरिंगतनाव का माहौल बरकरारमालदा. हॉकर्स व आरपीएफ के बीच टकराव के बाद सोमवार को हॉकरों ने मालदा टाउन स्टेशन के एक आरपीएफ जवान की पीट-पीट कर हत्या कर दी. इस घटना के बाद मालदा टाउन स्टेशन रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 6:04 PM

हॉकरों को प्लेटफॉर्म से हटाने को लेकर हुआ विवादजमकर तोड़फोड़, पुलिस ने की हवाई फायरिंगतनाव का माहौल बरकरारमालदा. हॉकर्स व आरपीएफ के बीच टकराव के बाद सोमवार को हॉकरों ने मालदा टाउन स्टेशन के एक आरपीएफ जवान की पीट-पीट कर हत्या कर दी. इस घटना के बाद मालदा टाउन स्टेशन रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. मृत आरपीएफ जवान का नाम एस सामंत (35) है. बताया जा रहा है कि विवाद स्टेशन परिसर से हॉकरों को हटाने को लेकर हुआ. आक्रोशित हॉकरों ने ईंट व पत्थर से आरपीएफ जवान के सिर पर हमला कर उसकी जान ले ली. स्थिति नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ ने हवा में 13 राउंड फायरिंग की. घटना के बाद जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक मोदी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. रेलवे पुलिस व जिला पुलिस मिल कर स्थिति पर काबू पा सकी. मालदा डिवीजन के आरपीएफ कमांडेंट एसएस तिवारी ने बताया कि किसी हॉकर को नहीं मारा गया है. बल्कि, हॉकरों ने ही स्टेशन पर फेरी की मांग को लेकर झमेला शुरू किया था. कुछ हॉकरों स्टेशन के अंदर घुस कर आइआरसीटी के दुकान मंे तोड़फोड़ की. उन्हें रोकने की कोशिश करने पर उनलोगों ने आरपीएफ जवानों पर हमला कर दिया. आरपीएफ जवान वहां से भागने लगे तो पीछे से हॉकरों ने उनपर पत्थर मारना शुरू कर दिया. उस दौरान एक जवान की मौत हो गयी. हॉकरों ने उसे बेरहमी से मार डाला. इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version