नोकिया ने वापस ली चेन्नई संयंत्र बेचने की याचिका
नयी दिल्ली. नोकिया ने चेन्नई स्थित अपने मोबाइल हैंडसेट कारखाने की शीघ्र बिक्री की अनुमति के लिए दिल्ली हाइकोर्ट में दाखिल अर्जी मंगलवार को वापस ले ली. कंपनी ने कहा है कि इस इकाई को खरीदने की बात करनेवाला पक्ष पीछे हट गया है. नोकिया इंडिया पर आयकर विभाग के 10,000 करोड़ रुपये से अधिक […]
नयी दिल्ली. नोकिया ने चेन्नई स्थित अपने मोबाइल हैंडसेट कारखाने की शीघ्र बिक्री की अनुमति के लिए दिल्ली हाइकोर्ट में दाखिल अर्जी मंगलवार को वापस ले ली. कंपनी ने कहा है कि इस इकाई को खरीदने की बात करनेवाला पक्ष पीछे हट गया है. नोकिया इंडिया पर आयकर विभाग के 10,000 करोड़ रुपये से अधिक के विवादास्पद दावे के बीच उसकी इस संपत्ति की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. इसी बीच नोकिया और आयकर विभाग ने अदालत में कहा कि कंपनी की संपत्तियों के मूल्यांकन के बारे में अंर्सस्ट एंड यंग इडिया की एक रिपोर्ट मिल चुकी है. इसके अनुसार, यदि इन संपत्तियों को ‘एक चलता प्रतिष्ठान’ (कंपनी दिवालिया नहीं है) के रूप में बेचा जाये, तो उनका मूल्य 361 करोड़ रुपये है और यदि उसे ‘नहीं चल रहे प्रतिष्ठान’ (कंपनी दिवालिया हो चुकी है) के रूप में बेचने पर इसका मूल्यांकन 417 करोड़ रुपये रखा गया है.