कुलपति से मिले कॉलेज के चेयरमैन

फोटो : 2 कुलपति को मांग पत्र सौंपते लोग.अनगड़ा. जसपुरिया बीएड कॉलेज बीसा के चेयरमैन सह भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार ने राज्य सरकार द्वारा 82 बीएड कॉलेजों की (2014-15 सत्र की) संबद्धता समाप्त करने के मुद्दे पर मंगलवार को रांची विवि के कुलपति, कुलसचिव एवं सांसद रामटहल चौधरी से मुलाकात की़ उन्होंने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 7:04 PM

फोटो : 2 कुलपति को मांग पत्र सौंपते लोग.अनगड़ा. जसपुरिया बीएड कॉलेज बीसा के चेयरमैन सह भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार ने राज्य सरकार द्वारा 82 बीएड कॉलेजों की (2014-15 सत्र की) संबद्धता समाप्त करने के मुद्दे पर मंगलवार को रांची विवि के कुलपति, कुलसचिव एवं सांसद रामटहल चौधरी से मुलाकात की़ उन्होंने बताया कि कॉलेजों की सबंद्घता समाप्त कर देने से करीब आठ हजार छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा. उन्होंने इन सभी कॉलेजों की सबंद्घता बहाल करने की मांग की़ मौके पर संतोष महतो, राजेश महतो व विशाल पटेल सहित अन्य मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version