लीड…किक्रेट खेल रहे बच्चे पर हुआ वज्रपात, मौत
26इचाक4में- विलाप करते परिजन (इनसेट में मृतक गौरव कुमार)इचाक. मंगलवार को हजारीबाग जिले के इचाक तथा चुरचू प्रखंड में हुए वज्रपात की घटना में एक बालक व एक बच्ची की मौत हो गयी. थाना क्षेत्र के करियातपुर गांव में मंगलवार को किक्रेट खेल रहे बच्चे की मौत वज्रपात होने से हो गयी. मृतक गौरव कुमार […]
26इचाक4में- विलाप करते परिजन (इनसेट में मृतक गौरव कुमार)इचाक. मंगलवार को हजारीबाग जिले के इचाक तथा चुरचू प्रखंड में हुए वज्रपात की घटना में एक बालक व एक बच्ची की मौत हो गयी. थाना क्षेत्र के करियातपुर गांव में मंगलवार को किक्रेट खेल रहे बच्चे की मौत वज्रपात होने से हो गयी. मृतक गौरव कुमार 15 वर्ष (पिता जीतेंद्र साव कसेरा) मवि मंगुरा के आठवीं कक्षा में पढ़ता था. परिजनों ने बताया कि गांव के मंडपटांड़ में गौरव दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था. इसी बीच दोपहर तीन बजे अचानक बिजली कड़की और वज्रपात हुआ जिसकी चपेट में गौरव आ गया. इससे वह बेहोश हो गया. परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए गौरव को हजारीबाग ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.