170 घरों में जन-संपर्क अभियान
पाटन. संपूर्ण ग्राम विकास केंद्र के द्वारा संपूर्ण जन,जल,स्वच्छता अभियान के तहत चौथे दिन जन-संपर्क मनिका के 170 घरों में किया गया. इस दौरान कई जानकारी दी गयी. लोगों को पेयजल व शौचालय के आंकड़े तैयार किये गये. पता चला कि गांव में सिर्फ 11 शौचालय हैं. मौके पर प्रदीप कुमार, प्रेम प्रकाश, टेनीक कुमार, […]
पाटन. संपूर्ण ग्राम विकास केंद्र के द्वारा संपूर्ण जन,जल,स्वच्छता अभियान के तहत चौथे दिन जन-संपर्क मनिका के 170 घरों में किया गया. इस दौरान कई जानकारी दी गयी. लोगों को पेयजल व शौचालय के आंकड़े तैयार किये गये. पता चला कि गांव में सिर्फ 11 शौचालय हैं. मौके पर प्रदीप कुमार, प्रेम प्रकाश, टेनीक कुमार, जिलानी फेयाज, सतीश कुमार रवि, गुड्डू सोनी, दया प्रजापति सहित कई लोग मौजूद थे.