बांस के खंभे में लगी आग, अफरा-तफरी…ओके
फोटो 1 धधकती आग 2़ बांस के खंभा द्वारा खींची गई बिजली तार।बुंडू. धुर्वामोड़ समीप एनएच 33 के किनारे स्थित मुहल्लों में सोमवार की रात बिजली का तार ले जाने के लिए लगाये गये बांस के खंभे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. 20 मिनट तक वहां अफरा-तफरी मची रही. सूचना मिलने पर पहुंचे […]
फोटो 1 धधकती आग 2़ बांस के खंभा द्वारा खींची गई बिजली तार।बुंडू. धुर्वामोड़ समीप एनएच 33 के किनारे स्थित मुहल्लों में सोमवार की रात बिजली का तार ले जाने के लिए लगाये गये बांस के खंभे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. 20 मिनट तक वहां अफरा-तफरी मची रही. सूचना मिलने पर पहुंचे विद्युत कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. मालूम हो कि एनएच के किनारे बांस का खंभा लगा कर बिजली का तार ले जाया गया है, जिसके कारण हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है.