किसानों को दी गयी बीज की जानकारी
बुढ़मू . प्रखंड के उलातु गांव में मंगलवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. पायोनियर सिड्स कंपनी द्वारा आयोजित किसान गोष्ठी में 100 से अधिक किसानों ने हिस्सा लिया. गोष्ठी में पायोनियर सिड्स के एमडीआर सतीश सिंह ने उन्हें पायोनियर मक्का पी 3377 के बारे में बताया. साथ ही अत्यधिक पैदावार के लिए किसानों […]
बुढ़मू . प्रखंड के उलातु गांव में मंगलवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. पायोनियर सिड्स कंपनी द्वारा आयोजित किसान गोष्ठी में 100 से अधिक किसानों ने हिस्सा लिया. गोष्ठी में पायोनियर सिड्स के एमडीआर सतीश सिंह ने उन्हें पायोनियर मक्का पी 3377 के बारे में बताया. साथ ही अत्यधिक पैदावार के लिए किसानों को मक्का पी 3377 लगाने की सलाह दी. मौके पर किसानों के बीच कृषि उपकरण का वितरण किया गया.