सीआइटी के 14 विद्यार्थियों का कैंपस सलेक्शन (तसवीर लाइफ में फोल्डर में है)

रांची : सीआइटी के 14 स्टूडेंट्स का कैंपस सेलेक्शन हरियाणा व रांची की कंपनी ने किया है. मेकेनिकल ब्रांच के 12 छात्रों का चयन रोहतक, हरियाणा की कंपनी डायनामिक ट्रांसमिशन लिमिटेड ने किया है. मेकेनिकल ब्रांच के चयनित छात्रों में मो वाजिदअली, अखिलेश कुमार मेहता, दीपक नायक, भीम कुमार दास, आलोक कुमार, मनीष कुमार, मो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 8:04 PM

रांची : सीआइटी के 14 स्टूडेंट्स का कैंपस सेलेक्शन हरियाणा व रांची की कंपनी ने किया है. मेकेनिकल ब्रांच के 12 छात्रों का चयन रोहतक, हरियाणा की कंपनी डायनामिक ट्रांसमिशन लिमिटेड ने किया है. मेकेनिकल ब्रांच के चयनित छात्रों में मो वाजिदअली, अखिलेश कुमार मेहता, दीपक नायक, भीम कुमार दास, आलोक कुमार, मनीष कुमार, मो अजहर, पंकज कुमार, दीपक कुमार बड़ाईक, राजेश प्रसाद, पवन कुमार रवि, कार्तिक सोरेन शामिल हैं. जबकि कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ब्रांच की उमारा खातून व राकेश कुमार का चयन एप्टेक कंप्यूटर रांची की लालपुर शाखा ने किया है. दोनों कंपनियों ने संस्थान में इंटरव्यू का आयोजन किया था. सभी सफल छात्र-छात्राओं को संस्था की अध्यक्ष जानकी देवी व सचिव अभिषेक सिंह ने बधाई दी है. यह जानकारी धमेंद्र तिवारी ने दी.

Next Article

Exit mobile version