पानीकर बने विकास विद्यालय के टॉपर

फोटो : अमित दास देंगे (विज्ञान में पांच विद्यार्थी और कॉमर्स में तीन), प्राचार्य का फोटो नहीं है. रांची : सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा (विज्ञान व कॉमर्स) में विकास विद्यालय का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा. विज्ञान संकाय से कुल 39 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. पानिकर 94.4 प्रतिशत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 8:04 PM

फोटो : अमित दास देंगे (विज्ञान में पांच विद्यार्थी और कॉमर्स में तीन), प्राचार्य का फोटो नहीं है. रांची : सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा (विज्ञान व कॉमर्स) में विकास विद्यालय का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा. विज्ञान संकाय से कुल 39 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. पानिकर 94.4 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय के टॉपर बने. विज्ञान में पानीकर, उज्ज्वल, आशुतोष, विशाल विश्वकर्मा तथा गंगेश भारद्वाज ने 90 अधिक अंक प्राप्त किया. 28 विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत से अधिक अंक मिला है. वाणिज्य संकाय से 24 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 12 विद्यार्थी को 75 प्रतिशत से अधिक अंक मिला. वहीं वाणिज्य संकाय में अनमोल, अनुजनेय व रोहित ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि परीक्षा परिणाम अपेक्षा के अनुरूप आया है . विद्यार्थियों की लगन, अतिरिक्त अध्ययन एवं शिक्षकों के कठिन परिश्रम यह परिणाम मिला है.

Next Article

Exit mobile version