रांची : रांची विवि मुख्यालय के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय का घेराव किया. कर्मचारी प्रोन्नति, वेतन निर्धारण, बकाया राशि का भुगतान करने की मांग कर रहे थे. घेराव का नेतृत्व अब्दुल बारी व अर्जुन राम कर रहे थे. कर्मचारियों ने अपराह्न तीन बजे कुलपति का घेराव किया. करीब आधे घंटे तक घेराव व नारेबाजी करने के बाद कुलपति ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र निदान कर दिया जायेगा. इसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इसके बाद कर्मचारियों ने घेराव समाप्त किया.
मांगों को लेकर कर्मचारियों ने वीसी को घेरा
रांची : रांची विवि मुख्यालय के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय का घेराव किया. कर्मचारी प्रोन्नति, वेतन निर्धारण, बकाया राशि का भुगतान करने की मांग कर रहे थे. घेराव का नेतृत्व अब्दुल बारी व अर्जुन राम कर रहे थे. कर्मचारियों ने अपराह्न तीन बजे कुलपति का घेराव […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है