विक्की हत्याकांड में पुलिस को घर के लोगों पर ही शक
सीएम के निर्देश पर एसएसपी प्रभात कुमार ने की घटना की जांचवरीय संवाददाता, रांचीनामकुम के सिदरौल में 19-20 फरवरी की रात हुई विक्की हत्याकांड के मामले में सीएम के कड़े रूख के बाद एसएसपी प्रभात कुमार ने मंगलवार को घटना की जांच की. एसएसपी ने जांच में अब तक मिले तथ्यों की समीक्षा की. जांच […]
सीएम के निर्देश पर एसएसपी प्रभात कुमार ने की घटना की जांचवरीय संवाददाता, रांचीनामकुम के सिदरौल में 19-20 फरवरी की रात हुई विक्की हत्याकांड के मामले में सीएम के कड़े रूख के बाद एसएसपी प्रभात कुमार ने मंगलवार को घटना की जांच की. एसएसपी ने जांच में अब तक मिले तथ्यों की समीक्षा की. जांच में पुलिस को जो तथ्य मिले हैं, उसके मुताबिक जिस कुएं से विक्की का शव बरामद हुआ था, वह घर के भीतर है. विक्की की हत्या सिर के पिछले हिस्से में भारी सामान से वार कर किया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक विक्की की मौत के बाद उसे कुएं में डाला गया था. अनुसंधान में यह बात भी सामने आया है कि विक्की रात में चाउमिन की दुकान बंद कर घर पहंुचा था. कपड़ा बदलने के बाद वह बाल्टी लेकर घर का दरवाजा खोल कर कुएं पर गया. इसी दौरान उसकी हत्या हुई. उसके बाद घर के ही किसी सदस्य ने दरवाजा बंद किया और उसमें ताला लगा दिया. रात के करीब दो बजे तक जब विक्की नहीं पहुंचा, तब उसकी खोजबीन शुरू की गयी. दरवाजा खोलने पर कुएं के बाहर खून मिला. सुबह में पुलिस ने शव को कुएं से बरामद किया. जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि विक्की के घर के एक सदस्य ने घटना के दिन एक खास नंबर पर 23 बार बात की थी. अंतिम बातचीत 11.45 बजे रात में हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विक्की की मौत का समय 11.01 मिनट बताया गया है. शक की वजह- जिस कुएं से शव बरामद हुआ, वह घर के भीतर है.- घर में विक्की के मां-पिता व पत्नी के अलावा सिर्फ मामा-मामी रहते हैं.- जब विक्की दरवाजा खोल कर कुएं पर गया, तो दरवाजा किसने बंद किया.- घर के एक सदस्य ने घटना के दिन एक खास नंबर पर 23 बार बात की.