छोटानागपुर लॉ कॉलेज में हो रही है करोड़ों की वित्तीय अनियमितता
विधायक ने राज्यपाल को पत्र लिखा, सीबीआइ या स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांगरांची. सिल्ली के विधायक अमित कुमार ने राज्यपाल को पत्र लिख कर छोटानागपुर लॉ कॉलेज में हो रही वित्तीय अनियमितता की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया है. उन्होंने कॉलेज की गड़बडि़यों को गंभीर बताते हुए पूरे मामले की सीबीआइ अथवा किसी […]
विधायक ने राज्यपाल को पत्र लिखा, सीबीआइ या स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांगरांची. सिल्ली के विधायक अमित कुमार ने राज्यपाल को पत्र लिख कर छोटानागपुर लॉ कॉलेज में हो रही वित्तीय अनियमितता की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया है. उन्होंने कॉलेज की गड़बडि़यों को गंभीर बताते हुए पूरे मामले की सीबीआइ अथवा किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग की है. पत्र में लिखा है कि कॉलेज एल्यूमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप कुमार ने उन्हें कॉलेज में जारी वित्तीय गड़बड़ी से संबंधित आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि प्राचार्य आरके वालिया के पास योग्यता नहीं है. न पीएचडी है और न ही यूजीसी/नेट की परीक्षा ही उन्होंने पास की है. इसके बावजूद वे छठे वेतनमान का लाभ ले रहे हैं. शिक्षक पंकज कुमार चौधरी की अस्थायी नियुक्ति छह माह के लिए हुई थी. वे पद पर बने हुए हैं और छठे वेतनमान का लाभ ले रहे हैं. कॉलेज के पूर्व लेखापाल सुबोध कुमार चौधरी वर्ष 2005 में सेवानिवृत्त हो गये. उन्हें अनुबंध पर फिर से नियुक्त कर लिया गया. परोक्ष रूप से उनके पुत्र विद्या नंद चौधरी लेखापाल का काम कर रहे हैं. इन्हें बिना विज्ञापन के ही लाइब्रेरियन के पद पर नियुक्त कर दिया गया है. साथ ही छठा वेतनमान दिया जा रहा है. कॉलेज फंड से बिना टेंडर के करोड़ों का काम कराया गया है. काम जारी है. वेतन निर्धारण में भी काफी गड़बड़ी की गयी है.